DBT डाटा फीडिंग में सुस्ती पर बीएसए खफा
DBT डाटा फीडिंग में सुस्ती पर बीएसए खफा
बदायूं। शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। यह डाटा 21 अक्तूबर तक पूरी तरह फीड किया जाना है। यहां शुरुआत में इस काम में काफी तेजी रही लेकिन बाद में लापरवाही होने लगी। ऐसे में समय से लक्ष्य पूरा करना कठिन हो गया है। इसे लेकर बीएसए नाराज हैं। उन्होंने बीईओ को निर्देशित किया है कि वे इसे समय से पूरा कराएं।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा आधार कार्ड नंबर के साथ फीड करने के निर्देश शासन से विभागीय अधिकारियों को दिए गए थे। निर्देश मिलने के बाद विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किया। डाटा फीडिंग का काम हुआ, लेकिन अब इसमें लापरवाही दिखने लगी है। संवाद
Post a Comment