प्रेरणा DBT में डाटा फीडिंग का शिक्षकों ने किया विरोध
प्रेरणा DBT में डाटा फीडिंग का शिक्षकों ने किया विरोध
बिजनौर: नगीना। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर विकास क्षेत्र कोतवाली के शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरैनी पर एकत्रित हुए और खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि को डीबीटी कार्य की फीडिंग शिक्षकों द्वारा कराए जाने के विरोध में महानिदेशक बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वेशभूषा, जूता, मोजा, स्वेटर आदि की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है। लेकिन यह कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर नियुक्त कंप्यूटर आपरेटर से न करा कर शिक्षकों से आधार, खाते संख्या का प्रमाणीकरण कराया जा रहा है। जबकि इस हेतु शिक्षकों को न तो लैपटॉप, एंड्राइड फ़ोन दिया गया है और न ही प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया है। डीबीटी के डेटा फीडिंग को शिक्षकों से कराए जाने के विरोध कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री पीतम सिंह, कोषाध्यक्ष उदयराज सिंह, जिला संयुक्त मंत्री कमलिनी अग्रवाल, परवेज कमर, सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामेशलाल अटेवा जिलाध्यक्ष गर्वित कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उमेश कुमार, अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, रामवीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षक संजीव त्रिवेदी, सरफुद्दीन, रणधीर सिंह, राजपाल सिंह, केके पांडेय आदि मौजूद रहे।
Post a Comment