DBT का कार्य अबतक शुरू न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
DBT का कार्य अबतक शुरू न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
संभल। डीबीटी का कार्य प्रारंभ न होने पर बीएसए की ओर से दो विकासखंडों के 24 परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि विकासखंड बनियाखेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से मिले पत्र में बताया गया कि विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अमियापुर पचाक, प्राथमिक विद्यालय बेरीखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरगांव के प्रधानाध्यापकों की ओर से डीबीटी का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है।
इसी प्रकार विकासखंड पवांसा के खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अख्त्यारपुर चौबे, प्राथमिक विद्यालय अहरौला माफी, संविलयन विद्यालय अतरासी, बिचपुरी व चिरौली-भगवंतपुर, प्राथमिक विद्यालय फाजलपुर, संलियन विद्यालय हसनपुर मुंजफ्ता, प्राथमिक विद्यालय करछली की मढ़ैय्या, कस्तूरबा विद्यालय पवांसा, संविलयन विद्यालय मऊ-भूड़, मिलक सैंजना, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक सौंधन, प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर, संवियलन विद्यालय मुजाहिदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला-खाकम, प्राथमिक विद्यालय पैंतिया, संविलयन विद्यालय रसूलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंहावली व प्राथमिक विद्यालय ठाठी के प्रधानाध्यापकों की ओर से डीबीटी का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
बीएसए ने बताया कि डीबीटी कार्य प्रारंभ करने को लेकर लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज अध्यापकों व वार्डन के वेतन/मानदेय आहरण पर रोक लगाई गई है। यह रोक अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।
Post a Comment