PGT के 10 विषय का परिणाम जारी, 684 बने प्रवक्ता
PGT के 10 विषय का परिणाम जारी, 684 बने प्रवक्ता
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (पीजीटी) के बाद अब प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी)-2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दीवाली का तोहफा दिया है। प्रवक्ता संवर्ग के कुल 23 में से अभी 10 विषयों का अंतिम परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 684 अभ्यर्थियों का चयन प्रवक्ता पद पर हुआ है। चयन बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है।
शेष 13 विषयों के साक्षात्कार 30 अक्टूबर तक पूरा कराकर चयन बोर्ड 31 अक्टूबर को अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। यह भर्ती प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग के 23 विषय की परीक्षा 17 और 18 अगस्त को आयोजित कराई थी। कुल 2,595 पदों के लिए करीब 4.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई समय सीमा में भर्ती पूरी करने की कोशिश में चयन बोर्ड लिखित परीक्षा के बाद अब अंतिम परिणाम भी टुकड़ों में घोषित कर रहा है। जिन दस विषयों का अंतिम परिणाम बुधवार आधी रात के बाद घोषित किया गया, उनमें जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्क शास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन और संगीत वादन शामिल हैं। चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि साक्षात्कार की प्रकिया 30 अक्टूबर तक निर्धारित है। कोशिश की जा रही है कि सभी विषयों का अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर को घोषित कर दिया जाए। परिणाम घोषित किए गए विषयों के घोषित पैनल कालम में जिनके सामने अनारक्षित/आरक्षण श्रेणी अंकित नहीं है, वे रिक्तियों की संख्या से अधिक के अंतर्गत प्रदर्शित हैं तथा चयनित अभ्यर्थी की श्रेणी में नहीं हैं। अंतिम परिणाम में मात्र आरक्षित श्रेणी के ऐसे सभी अभ्यर्थी जो मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, उन्हें सामान्य श्रेणी की संस्था अधिमानता का आनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 29 तक का समय दिया गया है। अधिमानता आनलाइन भरने का लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है, जिस पर अभ्यर्थी अपनी अधिमानता भर सकते हैं।
* Panel in terms of Rule 12(8) of UPSESSB RULES, 1998 (Advt. No. 02/2021 PGT)*
Post a Comment