Header Ads

TGT-PGT शिक्षक भर्ती: पुरुष शिक्षकों को भेजा बालिका विद्यालय, ज्वाइनिंग अटकी

 TGT-PGT शिक्षक भर्ती: पुरुष शिक्षकों को भेजा बालिका विद्यालय, ज्वाइनिंग अटकी

प्रयागराज : वर्ष 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती में सामाजिक विज्ञान और कला विषय को न जाने कौन सा ग्रहण लग गया है कि वह पूरी ही नहीं हो पा रही है। परीक्षा कराने, फिर परिणाम घोषित किए जाने, उसके बाद विद्यालय आवंटन व जिले में पैनल भेजे जाने के लिए चयनितों ने चरणबद्ध धरना प्रदर्शन किया। जैसे-तैसे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विद्यालय आवंटित किया तो बड़ी त्रुटि हो गई।


कुछ पुरुषों को बालिका विद्यालय आवंटित हो गया तो किसी सामान्य को अल्पसंख्यक कालेज। परिणाम यह हुआ कि विद्यालय पहुंचने पर चयनितों की ज्वाइनिंग रुक गई। इन्हीं चयनितों में हैं शिक्षक सुनील कुमार पंडित, जिन्हें बालिका वर्ग का आरजी इंटर कालेज मेरठ आवंटित हो गया। इनके संबंध में मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है। बताया है कि वर्ष 2016 के टीजीटी सामाजिक विज्ञान बालक वर्ग पद के चयनित अभ्यर्थियों का आवंटन ई-मेल से प्राप्त हुआ है। इसमें बालक वर्ग में घोषित पैनल के अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन में अनारक्षित श्रेणी में सुनील कुमार पंडित को आरजी इंटर कालेज मेरठ आवंटित किया गया है, जो कि बालिका विद्यालय है। त्रुटिवश बालक विद्यालय में इसे सम्मिलित कर पुरुष अभ्यर्थी को आवंटित किया गया है। ऐसे में इस अभ्यर्थी को अन्य संस्था आवंटित किए जाने का अनुरोध उन्होंने पत्र में किया है। सुनील कुमार के मुताबिक इसी तरह कला विषय के जय प्रकाश को भी यही कालेज आवंटित किया गया है। बालिका विद्यालय होने के कारण उन्हें भी नियुक्ति नहीं मिल सकी। कला विषय के केके तिवारी भी परेशान हैं। उन्हें जैन इंटर कालेज मेरठ आवंटित किया गया है, अल्पसंख्यक कालेज होने के कारण उन्हें भी ज्वाइनिंग नहीं मिल सकी।

कोई टिप्पणी नहीं