Header Ads

मुंशी पुलिया चौराहे के पास 10-10 हजार रुपये में बेचा गया UPTET का पेपर

 मुंशी पुलिया चौराहे के पास 10-10 हजार रुपये में बेचा गया UPTET का पेपर

लखनऊ। टीईटी पेपर लीक मामले में लखनऊ से गिरफ्तार आरोपियों ने मुंशीपुलिया चौराहे के पास 10-10 हजार रुपयों में नौ लोगों को प्रश्नपत्र बेचे थे। एसटीएफ ने चारों आरोपियों के पास से 6-6 पन्ने के दो सेट की फोटोकॉपी और करीब 35 हजार रुपये बरामद किए गए।

आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लेने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक रविवार को पेपर लीक करने वाला गिरोह मुंशी पुलिया चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने वाले रास्ते पर एक होंडा सिटी कार में बैठकर नेटवर्क चला रहा था। एजेंट परीक्षार्थियों से संपर्क कर डील फाइनल करते थे, फिर कार सवार सदस्यों के पास संदेश भेजकर प्रश्नपत्र की प्रतियां व उत्तर कुंजी व्हाट्सएप पर भिजवाते थे।

कोई टिप्पणी नहीं