Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के प्रवेश पत्र जारी, दूसरे चरण के तहत 13 नवंबर को होनी है परीक्षा

 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के प्रवेश पत्र जारी, दूसरे चरण के तहत 13 नवंबर को होनी है परीक्षा

UP उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दूसरे चरण में होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 13 नवंबर को प्रस्तावित है। इससे पूर्व 30 अक्तूबर को पहले चरण के तहत 16 विषयों की परीक्षा आयोजित कराई गई थी।



विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। दूसरे चरण के तहत 13 नवंबर को शहर के 31 केंद्रों में 18 विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी है। पहली पाली में हिंदी, संगीत सितार, मृदा संरक्षण, भूगर्भ विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी, एशियन कल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, एंटोमोलॉजी विषय परीक्षा होनी है, जिसमें के लिए 15024 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं, दूसरी पाली में मनोविज्ञान, इतिहास, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, मिलिट्री साइंस, दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी विषयों की परीक्षा के लिए 16355 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 


प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के खिलाफ दिया धरना
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगातार आठवें दिन आयोग के गेट पर धरना-प्रदर्शन जारी रखा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरे चरण में होने वाली 18 विषयों की परीक्षा के लिए आयोग ने जो प्रवेश पत्र जारी किए हैं, उनमें ढेरों गड़बड़ियां हैं। पुरुष अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ‘फीमेल’ शब्द अंकित हैं। इसी तरह कई अन्य विसंगतियां हैं। कार्यकर्ताओं ने ताली-थाली बजाकर और शंखनाद कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान एबीवीपी के महानंगर मंत्री नीरज प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, कार्तिकेय पति त्रिपाठी, विनायक पांडेय, प्रदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं