युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक ने 137000 लाख शिक्षामित्रों को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़े विस्तृत से सूचना
युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक ने 137000 लाख शिक्षामित्रों को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़े विस्तृत से सूचना
लखनऊ: युवा बेरोजगार मंच (Yuva Berojgar Manch) के संस्थापक ने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जब 2017 में बनी थी उस समय कुल प्राथमिक विद्यालय की संख्या 113249 थी एवं उस समय प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक 399273 थे, 2017 में उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के स्वीकृत पद 5.65 लाख थे।
उस समय उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 165727 पद खाली थे। 2017 से लेकर अब तक कम से कम लगभग 75000 प्राथमिक शिक्षक रिटायर हो चुके हैं, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में कोई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है, उत्तर प्रदेश के 137000 शिक्षामित्रों का जो समायोजन रद्द हुआ यानी वह पहले अध्यापक थे उसी को सरकार 2 पार्ट में भर्ती को करवा पाई है।
Post a Comment