अच्छी खबर : 139 शिक्षकों के खाते में आएंगे रुपए
अच्छी खबर : 139 शिक्षकों के खाते में आएंगे रुपए
लंबे समय से वेतन का इंतजार कर रहे यूपी के 139 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज है। ऑनलाइन सत्यापन के बाद अब 100 रुपये का शपथ पत्र लेने के बाद शिक्षकों का वेतन जारी करने की तैयारी शुरू हो गई। शासन के निर्देश के बाद बीएसए ने वेतन देने की अनुमति दे दी है। छह महीने के बाद वेतन आने की सूचना के बाद शिक्षामित्रों में खुशी का माहौल है।
शाहजहांपुर में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसे चक्र में 139 शिक्षकों की ज्वाइनिंग 31 मई 2021 में हुई थी। प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होने के चलते शिक्षकों के खाते में वेतन जारी नहीं हो सका था। शिक्षक काफी समय से वेतन दिलाने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भी शिक्षकों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद वेतन जारी करने का संज्ञान लिया। चूंकि, इन शिक्षकों का ऑनलाइन सत्यापन पहले हो चुका है। ऐसे में अब ऑफलाइन सत्यापन कराने के बजाय शिक्षकों से 100 रुपये के स्टाप पर शपथ पत्र लेकर वेतन जारी करने की तैयारी शुरू हो गई।
Post a Comment