परिषदीय विद्यालयों को 30 नवंबर तक खरीदने होंगे खेलकूद के सामान
परिषदीय विद्यालयों को 30 नवंबर तक खरीदने होंगे खेलकूद के सामान
बलिया। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। शासन ने अब बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलों में भी दक्ष करने का फैसला लिया है। इसके तहत बेसिक स्कूलों में खेल सामग्री की उपलब्धता कराई जाएगी। खेल सामग्री की खरीद के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5000 रुपए और उच्च प्राथमिक विद्यालय को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। बजट अवमुक्त कर दिया गया है। 30 नवंबर तक विद्यालयों को खेल-कूद के सामानों की खरीदारी करनी है।
शासन से निर्देश दिए गए हैं कि खेलकूद सामग्री की खरीद में स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को समाहित किया जाएगा। विद्यालयवार खेलकूद सामग्री की खरीद के लिए विद्यालय प्रांगण में उपलब्ध खेल के मैदान को भी ध्यान में लिया जाएगा। मैदान के अनुसार ही खेल सामग्री की खरीद होगी। जिन विद्यालयों में खेल के मैदान नहीं हैं, उनमें इंडोर खेल को ध्यान में रखकर खेल सामग्री की खरीद होगी। ध्यान देना होगा कि विद्यालय का प्रांगण समतल हो और पेड़, खड़ंजे का अवरोध न हो। खरीद प्रधानाध्यापक की अगुवाई वाली टीम जिसमें अध्यक्ष एसएमसी, दो जागरूक अभिभावक, व्यायाम शिक्षक सदस्य होंगे करेगी। विद्यालय स्तर पर समय सारणी बनाकर खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
Post a Comment