केन्द्रीय कर्मचारियों की धमाकेदार होगी दीपावली, 31 फीसदी डीए के साथ एरियर भी मिलेगा
केन्द्रीय कर्मचारियों की धमाकेदार होगी दीपावली, 31 फीसदी डीए के साथ एरियर भी मिलेगा
दिल्ली- केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली (Diwali 2021) बहुत ही धमाकेदार रहने वाली है। दीवाली से पहले केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार (Modi Government) ने पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया।केद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर 2021 के वेतन में इस अतिरिक्त 3 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ हाउस रेंट अलॉउंस (HRA) और एजुकेशन अलॉउंस भी मिलेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर 2021 का वेतन बढ़ा (Salary Hike) हुआ मिलेगा।
31 फीसदी डीए के साथ एरियर भी मिलेगा
डीए और डीए में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू किया गया है। मतलब केंद्रीय कर्मीयों को एक जुलाई से 31 फीसदी DA का पैसा मिलेगा। यानी 3 महीने के एरियर का भी पैसा उन्हें दिया जाएगा। जुलाई, अगस्त, सितंबर के महीने में 28 फीसदी की दर से पैसा मिला है। वहीं, अब अक्टूबर की सैलरी में 31 फीसदी डीए के साथ पैसा आएगा और 3 महीने के एरियर का भी भुगतान होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47.14 लाख कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनर्स को सीधा बड़ा फायदा मिलेगा।
Post a Comment