Header Ads

जूनियर हाईस्कूलों के लिए 46 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल, अब बनेगी मेरिट, इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का होगा फाइनल चयन

 जूनियर हाईस्कूलों के लिए 46 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल, अब बनेगी मेरिट, इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का होगा फाइनल चयन

प्रयागराज : सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। दोनों पदों के लिए 46 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। जिनमें 1504 सहायक अध्यापक पदों के 45,257 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए 1722 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। अब मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी विज्ञापन के अंतर्गत सहायक अध्यापक के रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 3,35, 491 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।


20 दिसंबर तक देखें परिणाम अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर 20 दिसंबर तक परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थी परिणाम का प्रिंट भी ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं