जिले के 5 लाख बच्चों में सीखने की ललक पैदा करेगा 36 लाख का टीएलएम, यह भी हैं शामिल
जिले के 5 लाख बच्चों में सीखने की ललक पैदा करेगा 36 लाख का टीएलएम, यह भी हैं शामिल
हरदोई। जिले के करीब पांच लाख परिषदीय बच्चों को विषयों के कठिन बिंदुओं को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) से आसानी से समझाया जा सकेगा। शासन स्तर से जनपद के लिए 36 लाख रुपये इसके लिए जारी कर दिए गए हैं।
जिले में करीब 3500 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 12289 शिक्षक तैनात हैं। प्रत्येक शिक्षक अपने-अपने विषयों में कठिन पाठों व बिंदुओं को उदाहरण देकर या फिर उससे संबंधित कोई यंत्र, चीज या पोस्टर दिखाकर बच्चों को समझाने का प्रयास करता है। परिषदीय विद्यालयों में दो से तीन साल पहले 500 रुपये प्रति शिक्षक जारी किया जाता रहा है लेकिन पिछले दो सालों में टीएलएम को लेकर कोई राशि जारी नहीं हुई है। इस बार प्रति शिक्षक तीन सौ रुपये जारी हो रहे हैं।
Post a Comment