Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
Lucknow News: लखनऊ में शिक्षक भर्ती के 22,000 रिक्तियां पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने बड़ा धरना प्रदर्शन किया रिक्त पदों को भरने की मांग है।
दरअसल, अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लागू नहीं किया गया. ऐसे में अब आरक्षण के साथ-साथ 22,000 रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने धरना दिया. इससे पहले अक्‍टूबर में भी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरन दिया था, हालांकि उस समय भी कोई सुनवाई नहीं की गई है।


ये हैं अभ्यर्थियों की मांगों


दरअसल, अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए. इसके अलावा कोर्ट के सभी याचियों को याची लाभ दिया जाए. अभ्यर्थी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई भी फैसला नहीं आया है.



विधानसभा चुनाव से पहले प्रदर्शन


इधर, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय दिन ब दिन नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ इस तरह के धरना प्रदर्शन बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में संभवत योगी सरकार समय-समय रहते ऐसे मामलों पर विचार कर सकती है, ताकि एक बड़े वोट बैंक को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं