Header Ads

अटेंडेंस पर केंद्र का फैसला, 8 नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारी ‘बायोमेट्रिक’ मशीन से लगाएंगे हाजिरी

 अटेंडेंस पर केंद्र का फैसला, 8 नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारी ‘बायोमेट्रिक’ मशीन से लगाएंगे हाजिरी


केंद्र सरकार ने आठ नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीटिक हाजिरी बहाल करने का फैसला लिया है। कार्मिक मंत्रलय ने सोमवार को कहा कि विभाग प्रमुख बायोमीटिक मशीन के पास सैनिटाइजर और उपस्थिति दर्ज कराने से पहले और बाद में सभी कर्मचारियों द्वारा हाथों को सैनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण इससे पहले सभी कर्मचारियों को बायोमीटिक उपस्थिति दर्ज कराने से मुक्त कर दिया गया था।



केंद्र सरकार के सभी मंत्रलयों और विभागों को भेजे गए आदेश में कार्मिक मंत्रलय ने कहा, ‘उपस्थिति दर्ज कराते समय सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से छह फीट की दूरी बनाए रखेंगे।

भीड़ से बचने के लिए जरूरत होने पर अतिरिक्त बायोमीटिक मशीनें लगाई जा सकती हैं।’सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना या पूरे समय चेहरे को ढंके रखना जरूरी होगा।

यहां तक कि उपस्थिति दर्ज कराने की प्रतीक्षा करते समय भी उन्हें इसका पालन करना होगा। वीडियो कांफ्रेंस से बैठकें जारी रहेंगी और जनहित के अनिवार्य मुद्दों को छोड़ आगंतुकों के साथ मुलाकात पर रोक रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं