Header Ads

स्कूलों की भगवान भरोसे व्यवस्था, लगभग 80 फीसदी से अधिक शिक्षक कर रहे बीएलओ ड्यूटी,ठप हुई पढ़ाई

 स्कूलों की भगवान भरोसे व्यवस्था, लगभग 80 फीसदी से अधिक शिक्षक कर रहे बीएलओ ड्यूटी,ठप हुई पढ़ाई

स्कूलों की भगवान भरोसे व्यवस्था, 80 फीसदी से अधिक शिक्षक कर रहे बीएलओ ड्यूटी,ठप हुई पढ़ाई
कानपुर । जब शिक्षा विभाग द्वारा नया सत्र शुरू होता है, तो हर साल ही परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण को बेहतर करने के लिए अफसरों द्वारा बड़ी-बड़ी डींगें हांकी जाती हैं।गुणवत्ता तो बहुत दूर की बात होती है, अगर इन विद्यालयों के गुरु जी समय से स्कूल चले जाएं तो गनीमत समझ लीजिए।



अब इस सत्र में तो इन विद्यालयों का बेड़ा ही गर्क हो गया है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 80 फीसद से अधिक शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। स्कूलों में इस वजह से पढ़ाई पूरी तरह ठप हो चुकी है और अफसर भी यह मान रहे हैं, कि इन स्कूलों का अब कुछ नहीं हो सकता है। वह पूरी तरह से इस मामले में निरुत्तर हैं।


भगवान भरोसे चल रही व्यवस्था: वैसे तो इन स्कूलों में गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा के अलग-अलग शिक्षक नियुक्त हैं। हालांकि, इन दिनों स्थितियां यह है कि यहां की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। एक स्कूल में एक शिक्षक ही कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कहीं-कहीं तो शिक्षकों के पास कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्र हैं। अब,यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से बन रहा सरल एप, मूल्यांकन में होगा मददगार: बीएसए डा.पवन तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से सरल एप तैयार कराया जा रहा है। जिसकी मदद से बच्चों के मूल्यांकन का काम किया जाएगा। इस एप के बनने से बच्चों की परीक्षाओं की भी आस जगी है। हालांकि, सत्र के शुरू होने के कुछ माह बाद ही महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से किसी भी तरह की परीक्षा न कराए जाने के आदेश जारी किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं