परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगा दिवाली गिफ्ट
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगा दिवाली गिफ्ट
रामपुर। सरकार परिषदीय और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले हर बच्चे परिषदीय स्कूलों मेें पढ़ने वाले जिलेभर के करीब 1.82 लाख छात्र छात्राओं को दिवाली का गिफ्ट देगी। छात्र-छात्राओं को ड्रेस, बैग, जूते और मोजे खरीदने के लिए सरकार प्रत्येक बच्चे को 1100 रुपये डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम उनके अभिभावकों खाते में भेजेगी। दिवाली तक सभी अभिभावकों के खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभाग ड्रेस, जूता, मोजा व स्कूल बैग देता है। अब तक विभाग खुद ही बांटता था। अब शासन ने निर्णय लिया था कि इसका पैसा अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। अभिभावक खुद ही बाजार से ड्रेस, जूता मोजा व स्कूल बैग खरीदेंगे। इसके लिए एक स्पेशल मोबाइल एप प्रेरणा डीबीटी पोर्टल तैयार किया। शिक्षकों ने इस पोर्टल पर बच्चों का पूरा डाटा, अभिभावकों के बैंक एकाउंट आदि फीड किए। बीईओ ने डाटा सत्यापित करके अग्रसारित किया। वहीं, बीएसए ने जांच के बाद इसको लॉक किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिलेभर के परिषदीय स्कूूलों में पढ़ने वाले 181928 छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के खाते में दिवाली तक डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से धन भेजा जाएगा। विभाग हर जिले को छात्र-छात्राओं के नामांकन के सापेक्ष बजट मुहैया कराएगा। बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत धन भेजने के लिए जिलों को डीबीटी एप पर लॉगिन पासवर्ड दिया गया है। उसी का प्रयोग करके सभी ने अभिभावकों का ब्योरा एप पर अपलोड किया। अब उसी के जरिए धन हस्तांतरण कराया जाएगा।
Post a Comment