आउटसोर्स कर्मियों को समान पद पर मिलेगा समान वेतन
आउटसोर्स कर्मियों को समान पद पर मिलेगा समान वेतन
लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को समान पद का समान मानदेय दिया जाएगा। टेंडर में कंपनी बदलने पर पहले से कार्यरत कर्मियों को समायोजित भी करना होगा। नियुक्ति में उगाही और मनमानी की बढ़ती शिकायतों के बाद महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. बेदब्रत सिंह ने सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि आउटसोर्स कर्मियों का मानदेय तय करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि पहले से मिल रहा मानदेय किसी भी कीमत पर कम न हो। वित्तीय नियमों एवं श्रम विभाग के निर्देशों का ध्यान रखा जाए। जेम के माध्यम से आउटसोसिंग कर्मचारी रखते समय सुनिश्चित करें कि पहले से कार्यरत कर्मी की निरंतरता भंग न हो। इससे शासकीय कार्य में बाधा आती है। निर्देश जारी होने पर संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोसिंग संबिदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नंद मिश्रा ने कहा कि इससे कर्मचारियों का शोषण रुकेगा और सेवा समाप्ति के नाम पर उगाही बंद होगी।
Post a Comment