Header Ads

बेसिक स्कूल में टाट-पट्टी/ दरी भी नहीं, जमीन पर उकडू बैठकर खाती हैं छात्राएं

 बेसिक स्कूल में टाट-पट्टी/ दरी भी नहीं, जमीन पर उकडू बैठकर खाती हैं छात्राएं

पीडीडीयू नगर / नौगढ़। विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मलेवर का हाल बेहाल है। यहां के छात्र-छात्राओं को मिड डे मील खाने के दौरान बैठने के लिए दरी तक नहीं है। छात्र-छात्राएं उकडू बैठकर खाना खाते हैं। वहीं कक्षा में बैठने के लिए बेंच तक नहीं है एकाध दरी है जिसपर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं।


मिशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के विद्यालयों को आधुनिक बनाया जा रहा है। पर विकासखंड नौगढ़ के विद्यालय अभी भी पिछड़े हुए हैं। यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेवर का हाल यह है कि छात्र छात्राओं को बैठकर भोजन करने के लिए एक दरी भी मयस्सर नहीं है। वे उकडू बैठकर खाना खाते हैं।

वहीं ठंड शुरू हो गई। जमीन पर नमी रहती है ऐसे में भी कक्षा में बेंच नहीं है। उसी जमीन पर एकाध दरी बिछाकर छात्र-छात्राओं को बैठना पड़ता है।
सरकार की ओर से फर्नीचर पर बैठा कर पढ़ाने के आदेश पर अमल नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं