Header Ads

टीईटी में एक और सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, धूमनगंज में लखनऊ एसटीएफ ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार सरगना समेत तीन हुए फरार

 टीईटी में एक और सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, धूमनगंज में लखनऊ एसटीएफ ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार सरगना समेत तीन हुए फरार

प्रयागराज । शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान शहर में एक और सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सॉल्वर व मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ब्लैंक चेक, शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति और अन्य चीजें बरामद की हैं। गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, झलवा स्थित सरोज देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को भी टीईटी के लिए केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान ही एसटीएफ लखनऊ की टीम ने दबिश देकर यहां से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए रंजय कुमार निवासी नालंदा बिहार और मूल अभ्यर्थी ललित कुमार निवासी पंवारा जौनपुर को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ में ललित ने बताया कि में वह सलोरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है जहां उसका रूम पार्टनर सोनू यादव निवासी चंदवक जौनपुर भी रहता है। सोनू अपने एक अन्य साथी सर्वजीत वर्मा के साथ मिलकर सॉल्वर गैंग का संचालन करता है। सोनू ने एक लाख में उसकी जगह सॉल्वर बैठाने का ठेका लिया था। जिसके एवज में उसने दो सॉल्वरों का इंतजाम किया था। इनमें से बिट्टू कुमार उर्फ बच्चू प्रसाद को पहली पाली जबकि रंजय को दूसरी पाली में परीक्षा देनी थी। दोनों को उसने सोनू के कहने पर 40 40 हजार बतौर एडवांस भी दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं