Header Ads

कोराना का टीका नहीं लगवाया तो शिक्षकों- कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रुकेगा

 कोराना का टीका नहीं लगवाया तो शिक्षकों- कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रुकेगा

कोराना का टीका नहीं लगवाया तो शिक्षकों- कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रुकेगा 
मुरादाबाद। कोविड महामारी से बचाव के लिए डीएम ने पूरा फोकस इसी पर किया है। उन्होंने सरकारी विभागों के स्थाई और संविदाकर्मियों को सभी तरह के कर्मचारियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी चाहे वह संविदा कर्मचारियों हों। खुद व अपने परिजनों का टीकाकरण करवाएं। डीएम ने कहा 18 प्लस आयु वर्ग में अपने परिवार के सभी सदस्यों का पंद्रह दिसंबर तक टीकाकरण अवश्यक करवा लें। 





 पहली डोज लगवाने के साथ वह यह प्रमाण पत्र अपने विभागाध्यक्ष को दें कि उन्होंने अपना टीकाकरण करवा लिया है। ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों का दिसंबर का वेतन नहीं अहारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड टीकाकरण करवा कर इस कार्य में सहयोग दें। शासन स्तर से टीकाकरण करवाने पर जोर है। अट्ठारह साल तक आयु वर्ग में पहली डोज लेना अति अवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं