Header Ads

शिक्षकों ने बीआरसी पर डीबीटी एप का प्रशिक्षण लिया

 शिक्षकों ने बीआरसी पर डीबीटी एप का प्रशिक्षण लिया

मुजफ्फरनगर:- कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से डीबीटी एप के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने व डाटा फीडिग के बारे में प्रशिक्षण लिया।


प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यूनिफार्म, स्वेटर, जूता, स्कूल बैग आदि दिए जाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बच्चों व अभिभावकों को सीधा लाभ देने के लिए डीबीटी योजना शुरू की है। इसमें उक्त चीजों के लिए अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। शनिवार को योजना की शुरुआत के मौके पर बीआरसी में सभी ने ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का संबोधन भी सुना गया। खंड शिक्षा अधिकारी विकास पंवार ने बताया कि सामानों में गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती रहती थी। अब धनराशि सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में जाने से वह अपने संतुष्टि की चीजें खरीद सकते हैं। शिक्षकों को उक्त एप में डाटा फीडिग, सही बैंक खाते की जानकारी भरने आदि के बारे में बताया गया है। इस दौरान संतोष देवी, आनंद मलिक, अनूप बंसल, पंकज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं