Header Ads

गुरूजी ने पोर्टल पर लिया था अवकाश, फिर भी विभाग ने काटा लिया एक दिन का वेतन, विस्तृत जानकारी

 गुरूजी ने पोर्टल पर लिया था अवकाश, फिर भी विभाग ने काटा लिया एक दिन का वेतन, विस्तृत जानकारी

समाज को दिशा दिखाने वाला एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार अपने को अपमानित महसूस कर रहा है। मानव सम्पदा ऑनलाइन अवकाश वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन न काटे जाने का आवश्सन मिला था।फिर भी वेतन कट गया है।


पहले बीते 18 अक्तूबर को जिले के करीब डेढ़ हजार से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर ऑनलाइन अवकाश लिए दर्जनों के साथ कुल 279 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित कर डीएम ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। बीते 29 अक्तूबर को कलेक्ट्रेट में स्पष्टीकरण देने गए शिक्षकों को जिलाधिकारी की फटकार सुननी पड़ी।


उस दिन ऑनलाइन अवकाश लिए शिक्षकों का वेतन न काटे जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जब सोमवार को शिक्षकों के खाते में वेतन आया तो सभी का एक दिन का कटा था। इससे शिक्षक बेहद आहत और गुस्से में है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री राजेश यादव, भीटी अध्यक्ष बृजेश मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष सतन कुमार, जिला संगठन मंत्री सुहेल अहमद, अवनीश कुमार त्रिपाठी ने आश्वासन के बाद भी ऑनलाइन अवकाश लिए शिक्षकों का वेतन कटने पर रोष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं