न्यूनतम पेंशन व ब्याज दरों पर फैसला आज
न्यूनतम पेंशन व ब्याज दरों पर फैसला आज
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि के संगठन के खाताधारकों को 2021- 22 में मिलने वाली ब्याज दरों पर शनिवार को फैसला हो सकता है। ईपीएफओ ने दिल्ली में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक का सर्कुलर जारी कर दिया है और सदस्यों के लिए एजेंडा भी तय कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मौजूदा न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये करने की मांग रखी है। हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी न्यूनतम पेंशन को 3,000 रुपये बढ़ा सकता है। चालू वित्तवर्ष के लिए ईपीएफ में जमा राशि पर ब्याज दरों पर भी फैसला हो सकता है, जो 8.50% है। माना जा रहा है कि इसे बरकरार रखा जाएगा। बैठक में ईपीएफओ के पैसे को निजी कॉरपोरेड बॉन्ड में निवेश करने के विवादास्पद मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
Post a Comment