Header Ads

चार बेसिक शिक्षक निलंबित, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन बाधित, डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर हुआ था निरीक्षण

 चार बेसिक शिक्षक निलंबित, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन बाधित, डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर हुआ था निरीक्षण

गोरखपुर जनपद के बेलघाट विकासखंड के परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित रहे शिक्षकों में से गुरुवार को चार निलंबित कर दिए गए, वहीं 29 का अगले आदेश तक वेतन बाधित कर दिया गया । यह कार्रवाई खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने की। ये सभी शिक्षक डीएम के निर्देश पर 22 अक्टूबर को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे।


डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने प्राथमिक स्कूल झिनखिनी बेलघाट के निरीक्षण में सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित मिले थे। उन्हें निलंबित कर बीआरसी गोला, पूर्व माध्यमिक दुबिया बेलघाट में अनुपस्थित मिलने पर सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर उरुवा बीआरसी, प्रावि कुंआ में अनुपस्थित रहने पर स.अध्यापक कृपाशंकर पति त्रिपाठी को निलंबित कर खजनी बीआरसी तथा प्राथमिक विद्यालय बेलघाट प्रथम में अनुपस्थित मिलने पर सहायक अध्यापक निधि यादव को निलंबित कर बीआरसी बेलघाट से संबद्ध कर दिया गया है।

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन बाधितः अनुपस्थित शिक्षकों से डीएम के निर्देश पर स्पष्टीकरण तलब किया गया था, लेकिन बीईओ बेलघाट को संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने पर 29 के विरुद्ध बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने की कार्रवाई की है। इनमें चार अनुदेशक शिव कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार व शचि सिंह, दस शिक्षामित्र गिरिजा सिंह, अनीता सिंह, सुषमा भारती, सुधा यादव, सुनीता कुमारी, रेनु त्रिपाठी, किशुमती, सुनीता देवी, तारा देवी व छाया दूबे, आठ सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण, सुजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार शुक्ल, शशि प्रकाश राय, अल्का राय, सुबोधिनी तिवारी, विजय बहादुर व विवेक कुमार, छह इंचार्ज प्रधानाध्यापक अर्चना यादव, स्वेता त्रिपाठी, रीना पांडेय, मो. आरिफ, संतलाल व चंद प्रकाश यादव तथा प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं