अगले हफ्ते जारी होगा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का रिजल्ट
अगले हफ्ते जारी होगा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का रिजल्ट
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। उत्तरकुंजी पर आईं आपत्तियों का निस्तारण आठ नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 397915 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 27380 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रश्नों पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए पांच सौ रुपये शुल्क भी निर्धारित किया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को कुल 754 आपत्तियां प्राप्त हुईं।
अब विषय विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से आपत्तियां का निस्तारण किया जा रहा है। आठ नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है और इसके बाद 12 नवंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। लिखित परीक्षा और एकेडमिक रिकार्ड की संयुक्त मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
Post a Comment