बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण
महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को सदर व मिठौरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सदर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को लेकर शिक्षिकाओं को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय अमरुतिया पासी टोला के निरीक्षण में शिक्षामित्र सुकन्या अनुपस्थित मिलीं, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विद्यालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में शिक्षिका निकहत परवीन के कार्यों व दायित्वों में शिथिलता मिली, जिस पर उनका वेतन बाधित किया गया। मिठौरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मोहनापुर में विद्यालय की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई, जिस पर सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्राथमिक विद्यालय मधुबनी में कार्यरत शिक्षक कृष्ण कुमार द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लिए जाने पर उनका वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी किया गया। प्राथमिक विद्यालय पथरदेवा में शिक्षक सोनू यादव को जहां नोटिस मिला, वहीं संतोषजनक शिक्षा देने वाली शिक्षिका अनुपम को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। चैनपुर व विजनगर में सफाई व बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य किए जाने का निर्देश दिया। सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़हरा में शिक्षक उमाकांत का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर मिला, लेकिन वह निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्हें चेतावनी जारी की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़हरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलवा काजी मेें शिक्षिका अंजू अनुपस्थित मिलीं, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीएसए ने अनुपस्थित सभी शिक्षकों को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
Post a Comment