यूपी में छात्रों को मुक्त टैबलेट एवं स्मार्टफोन बांटने की प्रक्रिया तेज़, जानिए पहले चरण में किसका नंबर आएगा
यूपी में छात्रों को मुक्त टैबलेट एवं स्मार्टफोन बांटने की प्रक्रिया तेज़, जानिए पहले चरण में किसका नंबर आएगा
लखनऊ। उत्तर- प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने को प्रयासरत है। इसी अभियान के तहत प्रदेश के करीब 1 करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण जयोजना के तहत लाभार्थियों का चयन, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण व इसकी मानीटरिंग के लिए वेब पोर्टल बनाया गया है। इसके पहले चरण में विश्वविद्यालयों के स्नातक
पहले चरण में स्नातक द्वितीय, तृतीय व परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाएगा। स्नातक व परास्नातक में पहले साल प्रवेश लेने वालों की सूचना विश्वविद्यालय तैयार करेंगे, बाद में वह भेजी जाएगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से और राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से कुलसचिवों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जल्द ही शुरू होगा।
Post a Comment