Header Ads

राष्ट्रीय शिक्षक गोष्ठी में यूपी का नेतृत्व करेंगी शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी

 राष्ट्रीय शिक्षक गोष्ठी में यूपी का नेतृत्व करेंगी शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी

वाराणसी। ग्लोबल एजुकेशन राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज की प्रधानाचार्य प्रीति त्रिवेदी उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेंगी। कोरोना काल में बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 14 व 15 नवंबर को होने वाली संगोष्ठी में अलग-अलग राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 51 शिक्षक हिस्सा लेंगे।


प्रीति त्रिवेदी सहित झांसी से मोहनलाल सुमन, जौनपुर के विजय बहादुर विश्वकर्मा, सीतापुर से नौशीन बानो, मिर्जापुर से श्रीकांत पाठक, जौनपुर से लईक अहमद, कौशांबी से हरीओम सिंह, प्रयागराज से डॉ.सुनील का चयन किया गया है। प्रीति गणित, विज्ञान, हिंदी व अन्य विषयों की अवधारणाओं को समझाने के लिए तीन से चार लाइन की कविताएं व पहेली बनाती हैं।

प्रीति उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए भी सम्मानित हो चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं