Header Ads

यूपी की योगी सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए अब तक लिए यह बड़े फैसले, जानिए आगे क्या है प्लान

 यूपी की योगी सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए अब तक लिए यह बड़े फैसले, जानिए आगे क्या है प्लान

यूपी की  योगी सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए अब तक लिए यह बड़े फैसले, जानिए आगे क्या है प्लान 
यूपी समेत कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुआ। पार्टी ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसका बड़ा फायदा मिला। अब फिर से भाजपा का फोकस युवाओं पर ही है। यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से जुड़े कई बड़े फैसले किए हैं.



1. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त में 7301.52 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था।

2. अनुपूरक बजट में युवाओं के लिए रोजगार के लिए 3000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई।
3. स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे एक करोड़ युवाओं को मुफ्त में टैबलेट या स्मार्ट फोन दिया जाएगा। ये दिसंबर से ही बंटना शुरू हो जाएगा।

4. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को तीन बार भत्ता दिया जाएगा। ये दिसंबर से ही छात्रों को मिलने लगेगा।

5. संस्कृत विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती होगी। जल्द ही इसका विज्ञापन जारी होगा।

6. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में रिक्त 75 हजार पदों पर जल्द भर्ती होगी। इनमें से कई विभागों में भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं