Header Ads

सभी खंड शिक्षाधिकारी विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए कराएं आवेदन

 सभी खंड शिक्षाधिकारी विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए कराएं आवेदन

मैनपुरी। बीएसए ने ग्रामीण अंचल में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के पात्रों के अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इससे छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12 तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिल सके।


बीएसए कमल सिंह ने बताया कि विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। खंड शिक्षाधिकारी सुनिश्चित करें कि क्षेत्र के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कक्षा छह और कक्षा सात में प्रवेश के लिए आवेदन कराएं। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते कक्षा छह में प्रवेश नहीं हो सके थे। इस साल कक्षा सात और छह दोनों में प्रवेश होंगे। कक्षा छह में प्रवेश के लिए अधिकतम 11 साल और छात्रा के लिए अधिकतम उम्र 12 साल की उम्र होनी चाहिए। कक्षा सात में छात्र की आयु 12 और छात्रा की आयु अधिकतम 13 साल होनी चाहिए। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रदेश में सीतापुर और बुलंदशहर जनपद में दो विद्याज्ञान स्कूल संचालित हैं। जिनमें कक्षा छह से 12 तक की आवासीय नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।

कोई टिप्पणी नहीं