कंपोजिट विद्यालय में बनेगा किचन गार्डेन : बीएसए
कंपोजिट विद्यालय में बनेगा किचन गार्डेन : बीएसए
ऊंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय वहिदानगर का निरीक्षण कर किचन गार्डेन बनवाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि किचन गार्डेन के लिए विद्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।
गार्डेन बन जाने से शिक्षणरण बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में सब्जियों की उपलब्धता होगी। कहा कि कई माह से गार्डेन निर्माण को लेकर चल रहा मंथन शीघ्र ही मूर्त रुप ले लेगा। इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी विद्यालय डीघ में पहुंचकर पीटी का अभ्यास कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किए। शिक्षकों ने कहा कि आगामी दिनों में ब्लाक और मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को निपुण किया जा रहा है। विद्यालयों में पेयजल, साफ-सफाई, उपस्थिति आदि व्यवस्थाओं पर क्रमवार नजर डाला। संवाद
Post a Comment