प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत
कायमगंज। नगर के रेलवे रोड इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक की आगरा के एक निजी अस्पताल में बुखार से मौत हो गई। दिवाली के मौके पर उनका शव घर आते ही कोहराम मच गया। जिससे पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।
मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी 32 वर्षीय शिक्षक अरविंद यादव गांव कुंवरपुर इमलाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। तीन दिन पहले उन्हें बुखार आ गया था। पहले तो स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराते रहे। बुधवार को हालत बिगड़ने पर परिजन आगरा ले गए। वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में हालत बिगड़ती चली गई और मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन उनका शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। दिवाली के दिन शिक्षक की मौत होने से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। उनकी पत्नी रूमा व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके एक 5 वर्षीय पुत्री जाह्नवी व 2 वर्षीय पुत्र आर्यन है।
Post a Comment