Header Ads

यूनिफार्म, बैग व स्वेटर खरीदने को आप ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा चेक-कहा वो खुद इतनी रकम से यह सब खरीदकर दिखाएं

 यूनिफार्म, बैग व स्वेटर खरीदने को आप ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा चेक-कहा वो खुद इतनी रकम से यह सब खरीदकर दिखाएं

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) ने दो यूनिफार्म, बैग, स्वेटर, जूता और मोजा खरीदने के लिए परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में भेजी गई 1100 रुपये की धनराशि पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। सोमवार को आप के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय ने कहा कि यह धनराशि नाकाफी है। उन्होंने कहा कि आप की ओर से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी को 1100 रुपये का चेक भेजा जा रहा है, वह खुद इतनी रकम से यह सब खरीदकर दिखाएं।


राजधानी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में गरीब विद्यार्थियों के साथ मजाक किया जा रहा है। उन्होंने यह धनराशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये किए जाने की मांग की। वहीं केंद्र सरकार से पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के नाम पर देश की जनता से 23 लाख करोड़ रुपये वसूले गए हैं। अगर जनता महंगाई से मुक्ति चाहती है, तो फिर वह अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कराए।

कोई टिप्पणी नहीं