Header Ads

सहायक अध्यापक निकला यूपी टीईटी की परीक्षा में साल्वर गिरोह का सरगना

 सहायक अध्यापक निकला यूपी टीईटी की परीक्षा में साल्वर गिरोह का सरगना

प्रयागराज : यूपी टीईटी की परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गिरोह का सरगना सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश पटेल निकला। उसने अपने साढ़ू के बेटे अभिषेक सिंह और बेटी कुमारी रेणू को पास कराने के लिए पांच लाख रुपये में सौदा किया था। उसके वाट्सएप पर अजय देव सिंह ने साल्व पेपर भेजा था और दोनों ने साल्वर का भी इंतजाम किया था। एसटीएफ ने सत्य प्रकाश, अभिषेक और साल्वर अनुराग को झूंसी से गिरफ्तार किया, अजय फरार हैं।


एसटीएफ के सीओ नवेंदु कुमार ने बताया कि शंकरगढ़ का सत्य प्रकाश पटेल सहायक अध्यापक पद पर वर्ष 2009 में नियुक्त हुआ। 2013 में शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय करियाखुर्द में आ गया। पैसे की लालच में आकर परीक्षा में सेंधमारी शुरू कर दी। एसटीएफ ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से ढाई से साढ़े तीन लाख रुपये तक लिया गया था। साल्वरों को 20 से 25 हजार रुपये दिए गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं