Header Ads

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ की मीटिंग,इन मुद्दों में चर्चा

  उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ की मीटिंग,इन मुद्दों में चर्चा 


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पहले नकल उद्योग था, आज वातावरण बदल गया है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण पारदर्शिता के साथ होता है।नकल में रासुका का प्रावधान है। दस महीने पहले प्रवेश, परीक्षा की घोषणाएं हो जाती है।



हर संस्कृत स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति हो गई है। विधि में संस्कृत का पठन-पाठन शुरू हो गया। हर विद्यालय में प्लेसमेंट सेल बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री ने परिसर में नवनिर्मित आवास संकुल का लोकार्पण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को जो कमियां शेष रह गई हैं उन्हें तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया है।


इसके पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भगवान दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कुलपति और शिक्षक अधिकारियों के साथ बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए। कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।लिपिक भर्ती नए शासनादेश के तहत ही होगी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में रिकॉर्ड शिक्षकों की भर्ती की गई। शिक्षक विहीन विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार किया गया है। लिपिक भर्ती के संबंध में नया शासनादेश जारी किया गया है। लिपिक से संबंधित भर्ती नए शासनादेश के अंतर्गत ही की जाएगी।


शासनादेश के विरुद्ध भर्ती करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक और अवसर उपहार के तौर पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अंक सुधार के लिए एक अवसर दिया गया था, परंतु उसके पश्चात भी जो विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाए या परीक्षा नहीं दे पाए उनको एक और अवसर दिया जा रहा है।


फॉर्म ऑन-लाइन भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर की पदोन्नति के संबंध में उन्होंने पूरी प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूर्ण करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम यात्रा कार्यक्रम के दौरान उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा के विभाग को दिए गए रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता व पुस्तक मेला आदि से संबंधित दायित्वों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण का निर्देश दिया है।


जाति और धर्म से ऊपर ले जाती है खेल की भावना 


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी कॉलेज में रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि वर्षों बाद यूपी कालेज में भी स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति हुई है। डेढ़ लाख अध्यापकों की नियुक्ति प्रतिभा के आधार पर हो रही है। शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाते हैं। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने यूपी कॉलेज की तारीफ करते हुए कहा कि यहां से हर क्षेत्र में खिलाड़ी निकले हैं।


उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि खूब खेलों और देश का नाम रोशन करो। समारोह में पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह, अरविंद सिंह, डा.राकेश सिंह, प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डा.रमेश प्रताप सिंह, जेडी प्रदीप सिंह शामिल थे।


मां गंगा के बेटे ने काशी की प्रतिभा में लगाए चार चांद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा ने अपने बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां बुलाया और उन्होंने काशी की प्रतिभा में चार चांद लगा दिए। बड़े-बड़े फ्लाईओवर के साथ ही बाबा दरबार का अनुपम, अद्भुत एवं अविस्मरणीय रूप लोगों को अभिभूत कर रहा है।


आने वाले दो-तीन सालों में नई काशी की कल्पना साकार हो जाएगी। सबसे अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश यूपी ने कोरोना को काबू किया। यूपी निवेश और उद्योग का प्रदेश बना है। यूपी में मेट्रो का संचालन हो रहा है समय बदल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं