Header Ads

चयन पत्र के लिए डीएम से मिले टीजीटी शिक्षक

 चयन पत्र के लिए डीएम से मिले टीजीटी शिक्षक

टीजीटी चयनित करीब 20 से ज्यादा शिक्षक चयन पत्र को लेकर डीआईओएस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इनको चयन पत्र नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह से भी मिले। उधर डीआईओएस का कहना है कि जिनका स्कूल आवंटन सही था उनको चयन पत्र पहले ही दिए जा चुके हैं जो बचे हैं उनके पैनल गलत हैं। स्कूल का नाम स्पष्ट न होने से इनको चयन पत्र नही जारी किए गए हैं। निदेशालय से सही होकर आने पर ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।



टीजीटी चयनित करीब 20 से ज्यादा शिक्षकों को अभी तक चयन पत्र (नियुक्ति पत्र) जारी नहीं हुए हैं। यह शिक्षक डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को डीएम से भी मिलने पहुंचे। इन शिक्षकों का कहना था कि चयन पत्र जारी न होने से वह स्कूल में ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जिन शिक्षकों को चयन पत्र जारी नहीं हो सके हैं उनके पैनल में त्रुटिया हैं। स्कूल स्पष्ट रूप से नहीं लिखे हैं। इन सभी के पैनल जब निदेशालय से संशोधित होकर आएंगेत भी चयन पत्र जारी हो सकेंगे। डीआईओएस ने बताया कि इन शिक्षकों को यह बताया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है इसमें उनके स्तर से कोई संशोधन नहीं हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं