Header Ads

शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही सरकार : मंत्री

 शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही सरकार : मंत्री

मेरठ,जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने शुक्रवार को उत्सव मंडप में आयोजित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के हितों के लिए कार्य कर रही है।


राज्यमंत्री शुक्रवार को उत्सव मंडप में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं विधान सभा क्षेत्र कराए गए विकास कार्य गिनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के उत्थान व शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।


प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक संजय भटनागर ने शिक्षक हित में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के हितों को कोई क्षति पहुंचने नही देगी।सम्मेलन के संयोजक बाबूराम व सम्मेलन दिलावर सिंह रहे। सम्मेलन में शरणवीर सिंह जाटव, गगन शर्मा, संजू कुमार, शेखर चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य बीके शर्मा, शौरभ शर्मा, रजनीश विश्वकर्मा, सौधी नागर, मनोज शर्मा आदि रहे। दिव्यांगों में निश्शुल्क वितरित किए सहायक उपकरण : सरधना के खंड विकास कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप्र द्वारा दिव्यांगों को निश्शुल्क सहायक उपकरण हेतु शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक संगीत सोम रहे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों में निश्शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि ब्लाक सभागार में लाभार्थी दिव्यांगों में 23 ट्राइसाइकिल, दो फोल्डिग व्हील चेयर, 18 बैसाखी, 42 कान की मशीन आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत वर्षों में करीब दो हजार चार सौ नब्बे दिव्यांगजनों को भरण पोषण अनुदान, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत धनराशि पात्रों के खातों में भेज दी है। इस मौैके पर बीडीओ सुनीत भाटी, मोंटी सोम आदि सहित ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं