महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए सीएम को किया ई-मेल
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ई-मेल भेजकर 16 लाख कर्मचारियों व 12 लाख पेंशनर्स को जुलाई 2021 से देय महंगाई भत्ता व महंगाई राहत देने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि मेल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने के आदेश की जानकारी दी गई है। उन्हें बताया गया है कि केंद्रीय कर्मियों को 28 फीसदी के स्थान पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है। अभी तक प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ता देने के संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है। प्रदेश में महंगाई भत्ता देने की पत्रावली उच्च स्तर पर विचाराधीन है। इसलिए जल्द जुलाई से बड़े हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत का भुगतान तत्काल किया जाए।
Post a Comment