शिक्षकों का एरियर भुगतान न होने पर बिफरा शिक्षक संघ
शिक्षकों का एरियर भुगतान न होने पर बिफरा शिक्षक संघ
संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों से बात की। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर लखनऊ में आयोजित धरने में प्रत्येक ब्लाक से एक-एक बस जाएगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक अपने साधन से भी धरने में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल खुले महीनों बीत गए हैं, लेकिन अभी तक एमडीएम का पैसा नहीं भेजा गया है। शिक्षक अपने पास से पैसा लगाकर एमडीएम बनवा रहे हैं। यदि तत्काल खातों में धन नहीं भेजा गया तो सभी विद्यालयों पर एमडीएम पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि पत्रावली महीनों से लेखा कार्यालय में पड़ी है। तत्काल उसका भुगतान किया जाएग नहीं तो इसको लेकर वृहद आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान शिवानंद मिश्र, रामसरन यादव, ओम प्रकाश यादव, उदय प्रताप यादव, मुबारक अली, अरुण कुमार मिश्र, शोएब अहमद, मोहम्मद आजम, शिव चरन गुप्ता, जफीर अली, सुयेब अहमद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment