Header Ads

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में सौ जवाबों पर आपत्ति

 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में सौ जवाबों पर आपत्ति

प्रयागराज : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरमाला पर करीब सौ सवालों के जवाब पर अभ्यर्थियों ने आनलाइन आपत्ति की है। इस परीक्षा में कुल करीब साढ़े पांच सौ सवाल पूछे गए थे। आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञों से कराया जा रहा है। पांच सौ रुपया प्रति आपत्ति शुल्क जमा कराकर अभ्यर्थियों से 26 अक्टूबर तक आपत्तियां ली गई थीं। 



परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल के लिए सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए 17 अक्टूबर को परीक्षा कराई थी। परीक्षा दो पालियों में 737 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा के बाद उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की गई। इसके लिए 500 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया था। आपत्ति सही होने पर यह शुल्क अभ्यर्थी को आनलाइन वापस कर दिया जाएगा। उत्तरमाला के करीब सौ जवाब पर आई आपत्तियों का लगभग निस्तारण करा लिया गया है। जल्द ही अंतिम उत्तरमाला जारी की जाएगी। अंतिम परिणाम 12 नवंबर को घोषित किए जाने की तैयारी है।

कोई टिप्पणी नहीं