जूनियर शिक्षक भर्ती :- गुणांक और मेरिट के फेर ने चिंता में डाला
जूनियर शिक्षक भर्ती :- गुणांक और मेरिट के फेर ने चिंता में डाला
प्रयागराज :- अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी चयन को लेकर गुणांक व मेरिट के बीच गुणा गणित में उलझे हुए हैं। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक
प्राधिकारी (पीएनपी) ने प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराकर परिणाम घोषित कर दिया है। सफल अभ्यर्थियों का चयन बेसिक शिक्षा निदेशालय को परीक्षा के अंक और शैक्षिक गुणांक के आधार पर करना है। इसी कारण एक-एक, दो-दो अंक बढ़ जाने की उम्मीद में कुछ अभ्यर्थियों ने पीएनपी में प्रत्यावेदन दिया है, ताकि वह मेरिट में ऊपर पहुंच सकें। सहायक अध्यापक पद के लिए दो लाख 71 हजार, 066 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 45 हजार, 257 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। प्रधानाध्यापक पद की भर्ती परीक्षा में 14 हजार, 928 परीक्षार्थी में 1,722 सफल हुए। लिखित परीक्षा के 60 फीसद व शैक्षिक योग्यता से 40 फीसद गुणांक से मेरिट तैयार की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों को एकत्र कराकर सूची के साथ परीक्षा एजेंसी को भेज दिया है। उनके मुताबिक, अभ्यर्थी मेरिट में ऊपर पहुंचने की प्रत्याशा में एक-एक अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिसके चलते प्रत्यावेदन दिए हैं। हालांकि अंतिम तौर पर पूर्ण मिलान करने के बाद ही परिणाम घोषित किया है।
Post a Comment