अशोभनीय टिप्पणी पर चार शिक्षकों को नोटिस
अशोभनीय टिप्पणी पर चार शिक्षकों को नोटिस
प्रयागराज : सैदाबाद विकासखंड में महिला शिक्षक व बीईओ के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण में कुछ शिक्षक महिला अध्यापक के पक्ष में हैं तो कुछ बीईओ के। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
बताया कि कंपोजिट विद्यालय भदवा सैदाबाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक रंजना राय, श्याम किशोर सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय बसगित, कल्पना मालवीय सहायक अध्यापक कंपोजित विद्यालय बींदा और राकेश कुमार मिश्र सहायक अध्यापक कंपोजित विद्यालय भदवा को नोटिस दिया गया है। उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
Post a Comment