मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक प्रमाण पत्र न हुए अपलोड तो वेतन होगा बाधित
मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक प्रमाण पत्र न हुए अपलोड तो वेतन होगा बाधित
हरदोई। मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों को अपलोड न किया गया तो वेतन रोक दिया जाएगा।
बीएसए वीपी सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देशों में बताया कि चार सितंबर 2019 से मानव संपदा पोर्टल लागू किया गया है। जिस पर जनपद के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अनुचरों का डाटा उपलब्ध है। इसी पर अवकाश आवेदन स्वीकृति एवं सेवा पुस्तिका के रखरखाव की सुविधा है।
इसी पोर्टल पर सभी शिक्षकों व कर्मियों के शैक्षणिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होने थे लेकिन अभी तक कई स्कूलों के अभिलेखों को अपलोड नहीं किया गया है। बीएसए ने बतया कि सभी को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है कि वह शैक्षणिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर तत्काल अपलोड कर दें। ऐसा न होने पर कर्मचारियों का वेतन आहरण भविष्य में नहीं किया जाएगा।
Post a Comment