Header Ads

यूपीटीईटी के लिए केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी

 यूपीटीईटी के लिए केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें प्रश्नपत्रों के बंडल पहुंचाने, बंडल खोलने की व्यवस्था से लेकर केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में बताया गया है। कहा गया है कि 28 नवंबर को दो पालियों में होने


वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर जनपद स्तर से दो पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे, जो परीक्षा संचालन में किसी तरह की समस्या आने पर समाधान भी कराएंगे। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरायुक्त मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं