आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पढ़ाएंगे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पढ़ाएंगे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक
वाराणसी। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र से आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चे पढ़ाई करेंगे। इन्हें निजी स्कूलों की तर्ज पर प्री प्राइमरी (नर्सरी) कक्षाओं में लिया जाएगा। इसके लिए जिले के एक हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग व डायट द्वारा दीपावली बाद इन शिक्षकों के प्रशिक्षण की शुरुआत हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाएं बनाने की तैयारी है। इसके लिए अलग-अलग चरणों में विद्यालयों का चयन होगा, इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों को इन विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जिले के 1144 परिषदीय विद्यालयों से एक-एक अध्यापक को प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। ये शिक्षक प्री प्राइमरी के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
Post a Comment