Header Ads

अवकाश के दिनों में शासकीय कार्यों में लगाने पर शिक्षक संघ ने मांगा प्रतिकर अवकाश

 अवकाश के दिनों में शासकीय कार्यों में लगाने पर शिक्षक संघ ने मांगा प्रतिकर अवकाश

सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने की मांग की।


संघ के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह पवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार से मुलाकात की उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अवकाश के दिनों में बीएलओ, पदाभीत व अन्य शासकीय कार्यों में लगाया जा रहा है लेकिन नियम के बाद भी शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश बीईओ द्वारा स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं कुछ शिक्षकों को ब्लॉक से कोरोना ड्यूटी में कलेक्ट्रेट पर लगाया जा रहा है जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित होने की शिकायतें मिल रही हैं उन्होंने मांग की कि अवकाश के दिनों में बीएलओ या अन्य शासकीय कार्यों के लिए शिक्षकों को लगाए जाने पर उन्हें प्रतिकर अवकाश देने के आदेश दिए को दिए जाएं जिला स्तर पर कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को उनके विद्यालय में वापस भेजने के निर्देश की जाए ताकि स्कूलों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार जिला मंत्री अरविंद कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं