CBSE: छात्रों को ओएमआर शीट समझाना बना चिंता का सबब
CBSE: छात्रों को ओएमआर शीट समझाना बना चिंता का सबब
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टर्म-एक परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट के बारे में विद्यार्थियों को बताना चिंता का विषय बना हुआ है। बोर्ड ने इसे समझाने की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो पर डाली है। उन्हें पत्र लिखकर इसके लिए अभ्यास सत्र आयोजित करने की सलाह भी दी है।
पत्र में कहा गया है कि सीबीएसई पहली बार कक्षा 10 और 12 दोनों के मूल्यांकन के लिए ओएमआर शीट का उपयोग करेगा। इसलिए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।
ओएमआर शीट भरते हुए ये बातें ध्यान रखनी होंगी: ओएमआर शीट भरने के लिए केवल नीले या काले बाल पेन का ही इस्तेमाल होगा। पेंसिल का प्रयोग अनुचित साधनों में माना जाएगा और कार्रवाई होगी। ओएमआर शीट में छात्रों को अपना विवरण पहले भरना होगा। ओएमआर शीट पर ऊपर दाएं कोने में प्रश्नपत्र का कोड भरना होगा, जो प्रश्नपत्र पर लिखा मिलेगा। ओएमआर शीट में दिए बाक्स में रनिंग हैंडराइटिंग में हस्ताक्षर करने होंगे।
बता दें कि ओएमआर एक विशेष प्रकार का आप्टिकल स्कैनर है जिसका उपयोग पेन या पेंसिल द्वारा बनाए गए चिह्न् के प्रकार को पहचानने के लिए किया जाता है।
Post a Comment