बैंक में नहीं किया दो माह से लेन देन तो DBT के लाभ से रहेंगे वंचित- बीएसए
ज्ञानपुर । बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अब जूते मोजे और निशुल्क ड्रेस स्कूल से नहीं मिलेगी अब प्रदेश सरकार इन वस्तुओं पर खर्च होने वाली धनराशि को डायरेक्ट बेनिफ्टि ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजेगी। अभिभावक खुद यह
सामग्री बच्चों को खरीद कर देंगे। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चला है। जनपद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में रकम भेजी जाएगी। प्रत्येक अभिभावक के खाते में 1100 भेजा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि डीबीटी का लाभ उन अभिभावकों को नहीं मिल पाएगा जिनका बैंक खाता आधार सिडेड नहीं है व संबंधित खाते में गत दो माह के अंदर कोई लेन देन नहीं हुआ है। विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिससे शत प्रतिशत छात्र छात्राओं के माता पिता का बैंक खाता आधार लिंक और सक्रिय रहें। क्योंकि डीबीटी की धनराशि उनके आधार से सीधे बैंक में ही भेजी जाएगी।
Post a Comment