up ka master: हम थोड़ा ऊपर वाले हैं, पढ़ाना काम नहीं, ऐसा ही कुछ ARP शिक्षक से कहिन
स्कूल में क्लास लेना हम लोगों का काम नहीं है। हम लोगों का लेबल ऊपर उठ चुका है। जितने भी अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) हैं वह टीचर से अपर क्लास होते हैं। अपने मूल विद्यालय में भी हम लोग नहीं रहते। दूसरे स्कूलों का दौरा करते हैं।
बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति चेक करते हैं। कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसकी रिपोर्ट बना देते हैं। पढ़ाना लिखाना तो हमसे नीचे वालों का काम है। दौरा, निरीक्षण,फाइल भरने के साथ बाकी विभाग व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग हम लोग करते हैं। अरे नहीं, आप लोगों को तो दूसरे स्कूलों में जाकर पढ़ाकर उदाहरण के रूप में बताना होता है कि कैसे पढ़ाएं? ऐसा कुछ नहीं हैं। हम सब बस चेक करते हैं। हमारे टीचरों को तो पहले से ही ट्रेनिंग मिली है, वह सब कुछ जानते हैं। नजर रखते हुए ऊपर रिपोर्ट करना ही हमारी जिम्मेदारी होती है।
Post a Comment